दोस्तों आप घर बेठे आसानी से अपना मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट में Mgnrega Payment Details की जानकारी देख सकते है । इसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। आज हम इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे की आप मनरेगा नरेगा पेमेंट लिस्ट (MNREGA payment list ) ऑनलाइन कैसे सकते है।
केंद्र सरकार ने देश के सभी गरीब नागरिको को रोजगार दिलाने के लिए मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड (Job Card) प्रदान करवाया है। मनरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार जॉब कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को रोजगार दिया जाता है जिसमे उनके रोजगार का पेमेंट (मनरेगा पेमेंट ) उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।
मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें ?
नरेगा के तहत सरकार देश के सभी आवेदकों को जॉबकार्ड प्रदान करवाती है। जॉब कार्ड के माध्यम से कार्डधारकों को प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य के आधार पर निर्धारित धनराशि सीधा उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खातों में ट्रांसफर करवाई जाती है।
योजना के अंतर्गत आवेदकों का पूरा डाटा पोर्टल पर प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से आवेदक नागरिकों को पेमेंट लिस्ट और नरेगा जॉब कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक करने की सुविधा मिलती है।
आवेदक अब बड़ी आसानी से मनरेगा पोर्टल पर इसकी आधिकरिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जारी पेमेंट की सूची पर अपनी पेमेंट की जानकारी देख सकेंगे।
नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे। How to view MGNREGA Payment list
Mgnrega Payment Details कैसे देखे
दोस्तों मनरेगा जॉब कार्ड के तहत मिलने वाली मनरेगा पमेंट ( MGNREGA Payment) की जानकरी देखने के लिए आपको निन्म लिखित स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आपको को मनरेगा की nrega.nic.in ओफिसिल वेबसाइट पर जाइये।
- इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और
- आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
- इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी।
- वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।
- तो दोस्तों इस तरह से आप मनरेगा का पेमेंट देख सकते है।
नरेगा पेमेंट लिस्ट में क्या-क्या जानकारी होती है ?
मनरेगा भुगतान विवरण
- गांव का नाम / Village Name
- जॉब कार्ड नं. / Job card No.
- आवेदक का नाम / Applicant Name
- पिता / पति का नाम / Father/Husband Name
- कार्य का नाम / Work Name
- प्रदान किए गए दिनों की संख्या / No of days employment provided
- रुपये में अर्जित राशि / Amount Earned in Rs
Read Also : Nrega Mis Report
मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाली योजनाओं क्या है ?
- कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
- आवास सहायता स्कीम
- शौचालय सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय स्कीम
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- कन्या विवाह सहायता स्कीम
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
- मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
- विकलांगता सहायता योजना आदि।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया। MGNREGA Complaint
योजना के अंतर्गत पेमेंट से संबंधित कोई भी समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
यहाँ होम पेज पर नीचे की ओर Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने Grievance फॉर्म खुलकर आ जाएगा। मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें
यहाँ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें।
अब दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करके आपको ‘सेव कंप्लेंट’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
जिसके बाद अपकी ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मनरेगा हेल्पलाइन नंबर / 1800111555/ 9454464999
दोस्तों आर्टिकल के माध्यम से मनरेगा लिस्ट सम्बन्धित पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है यदि इसके आलावा आवेदक को किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप मनरेगा हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।