Nrega Job card list 2023 कैसे देखे ऑनलाइन। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NREGA Job card list 2023-23 कैसे देखे के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 ऑनलाइन चेक कैसे करे ? और नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ? आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

NREGA Yojana भारत सरकार द्वारा 7 सितंबर 2005 के दिन शुरू की गई एक रोजगार गारंटी योजना है। नरेगा योजना को भारतीय सरकार द्वारा शुरू कीया गया था। यह एक नौकरी योजना (महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट) हैं। Nrega योजना भारत के सभी राज्यों मध्यम वर्ग के बेरोजगार व्यक्तिओ और गरीबो को 1 साल के लिए 100 दिन का रोजगार प्रदान करती है।

भारत सरकार ने NREGA Job card list को अधिकारिक रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है। भारत देश के जो इच्छुक लाभार्थी नरेगा कार्ड सूची को देखना चाहते है तो वह NREGA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन देख सकते है। Mahatma Gandhi NREGA Job Card List का उपयोग करते हुए, आप अपने गाँव / कस्बे के लोगों की पूरी सूची की जाँच कर सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में NREGA के अंतर्गत कौन -कौन काम करेंगे।

 NREGA Job Card List 2023-24 की जानकारी इन हिंदी 

योजना का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
लाभार्थी भारत देश के सभी राज्यों के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना
वर्ष 2023-2024
विभाग ग्रामीण विभाग भारत सरकार
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखे । NREGA Job Card List kaise dekhe Online

  1. दोस्तों आप NREGA Job Card List 2023-24 देख ने के लिए सबसे पहले आपको NREGA की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना Financial Year 2023-2024 , District (जिल्ला), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job Card/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने राज्य के सभी विस्तारो के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम की लिस्ट ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
  7. तो आप इस तरह से NREGA Job Card List की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है।

दोस्तों Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

भारत के सभी राज्यों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

ANDAMAN AND NICOBAR (अण्डमान और निकोबार) MADHYA PRADESH (मध्य प्रदेश)
ANDHRA PRADESH (आंध्र प्रदेश) MAHARASHTRA (महाराष्ट्र)
ARUNACHAL PRADESH (अरुणाचल प्रदेश) MANIPUR (मणिपुरी)
ASSAM (असम) MEGHALAYA (मेघालय)
BIHAR (बिहार) MIZORAM (मिजोरम)
CHANDIGARH (चंडीगढ़) NAGALAND (नगालैंड)
CHHATTISGARH (छत्तीसगढ) ODISHA (उड़ीसा)
DADRA & NAGAR HAVELI (दादरा और नगर हवेली) PONDICHERRY (पांडिचेरी)
DAMAN & DIU (दमन और दीव) PUNJAB (पंजाब)
GOA (गोवा) RAJASTHAN (राजस्थान)
GUJARAT (गुजरात) SIKKIM (सिक्किम)
HARYANA (हरयाणा) TAMIL NADU (तमिल नाडु)
HIMACHAL PRADESH (हिमाचल प्रदेश) TRIPURA (त्रिपुरा)
JAMMU AND KASHMIR (जम्मू और कश्मीर) UTTAR PRADESH (उत्तर प्रदेश)
JHARKHAND (झारखंड) UTTARAKHAND (उत्तराखंड)
KARNATAKA (कर्नाटक WEST BENGAL (पश्चिम बंगाल)
KERALA (केरल) TELANGANA (तेलंगाना)
LAKSHADWEEP (लक्षद्वीप) LADAKH (लद्दाख)

Read also :-

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर । NREGA Job Card List Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NREGA Job Card List 2021-22 कैसे देखे के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, NREGA Job Card List 2023-24

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत 1 साल में कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत 1 साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत एक व्यक्ति को एक दिन में कितनी वेतन राशि प्रदान की जाती है?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत एक व्यक्ति को एक दिन में 303 रूपए तक की वेतन राशि प्रदान की जाती है।

जॉब कार्ड कितने दिन के अंदर बन जाता है?
A- आवेदन सही और दस्तावेज पूर्ण होने के बाद 30 दिन के अंदर आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड का शिकायत नंबर कौन सा है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड का शिकायत नंबर 1800 111 555 है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 देख ने की वेबसाइट कौन सी है ?
A- आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 आसानी से नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर देख सकता है।

Leave a Comment