मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी list 2023

दोस्तों, अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट कैसे देखे इसकी सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

देश के अन्य राज्य के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को ग्राम पंचायत में ही रोजगार प्रदान किया जाता है ताकि रोजी रोटी की तलाश में हो रहे पलायन को रोका जा सकें। अगर आप जानना चाहते है कि नई (मनरेगा छत्तीसगढ़ job card) जॉब कार्ड सूची आपका नाम है या नहीं तो बहुत आसानी से इसे देख सकते है। इसके साथ ये भी जान सकते है कि आपके पंचायत में किन किन लोगों के नाम जॉब कार्ड बना है। तो चलिए शुरू करते है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट डिटेल्स

आर्टिकल मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट 2023
योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय ,भारत सरकार
वर्ष 2023
राज्य छत्तीसग़ढ
लिस्ट की जाँच का माध्यम ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नाम जिनका मनरेगा मजदूरी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

MGNREGA में कौन कौन सी योजनाएं शामिल हैं ?

  • राष्ट्रीय रूर्बन मिशन ( NRuM )
  • मिशन अंत्योदय राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री का ग्रामीण विकास (Ministry of Rural Development)
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)
  • (ग्रामीण) सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
  • दीन दयाल अंत्योदय योजना (Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana)
  • फैलोशिप प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Research Fellowship (PMRF) Scheme)

छत्तीसगढ़ मनरेगा रोजगार कार्ड के लाभ – Benefits

  1. नरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों में जो भी परिवार शामिल होता है, उन सभी का विवरण जॉब कार्ड नंबर में उपस्थित होता है। जिसे आसानी से ऑनलाइन देखा जा सकता है।
  2. मनरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट को आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से देख सकेंगे।
  3. आप लिस्ट में अपने नाम को देखलेने के बाद इस लिस्ट को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
  4. देश के सभी राज्यों के लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  5. मनरेगा जॉब कार्ड में कार्ड धारकों के सभी लाभार्थियों का पूरा विवरण दिया गया होता है जिसमे हर साल, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड दिया जाता है।

मनरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट कैसे देखे । MNREGA Chhattisgarh Work List kaise Dekhe

  • दोस्तों आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य पर क्लिक करना है।
  • अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और मजदूर कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट (NREGA Chhattisgarh Work List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

Read Also :

मनरेगा हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप नरेगा छत्तीसगढ़ मजदूरी लिस्ट से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट कैसे देखे / MNREGA Chhattisgarh Work List Kaise Dekhe के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य नरेगा की Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी www.nregajoblist.in से जुड़े।

FAQs : मनरेगा list

Q-1. मनरेगा मेट की मासिक आय कितनी है?
A- म नरेगा मेट की मजदूरी मनरेगा में काम करने वाले मज़दूरों से ज्यादा होती है और मासिक तय राशि मिलती है, यह राशि अलग अलग राज्यों के अनुसार म मनरेगा मेट नियुक्ति काम ज्यादा हो सकती है।

Q-2. मनरेगा मेट की मजदूरी कितनी होती है ?
A- यह मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी पर निर्भर करता है, जोकि अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग होती है।

Q-3. मनरेगा में कितना काम करना पड़ता है?
A- मनरेगा में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। ये कार्य उन्हें 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाता है।

Q-4. मनरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
A- 1800 111 555

Q-5. NREGA Official Website
A- nrega.nic.in

Q-6. छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी कितनी है ?
A – छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए 221 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी दी जाती है।

Leave a Comment