ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट कितने हैं कैसे देखें। MGNREGA mats 2023

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट कितने हैं। , मनरेगा मेट के लिए आवेदन करें? इसकी सभी जानकारी प्रदान करेंगे । मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा मेट की भी एक नौकरी होती है। नरेगा मेट को मजदूरी नहीं करनी पड़ती है, बल्कि वो मजदूरों की गिनती उनकी देख रेख के लिए होता है । MNREGA Mate बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते है।

मनरेगा मेट क्या है ? What is NREGA Mate

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम यानि कि मनरेगा के तहत ऐसे लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई जोकि गरीब मजदूर हैं और नौकरी करना चाहते हैं। इस योजना में शामिल होने वाले मजदूरों को जॉब कार्ड भी दिया जाता है और उन्हें रोज की रोज मजदूरी भी दी जाती है। पहले इस योजना के अंतर्गत 192 रूपये रोज की मजदूरी लाभार्थियों को मिलती थी, जिसे अब बढ़ा कर 202 रूपये कर दिया गया है।

इस योजना में जुड़ने वाले मजदूरों को लाभ पहुँचाने एवं उनकी व्यवस्था करने में मदद करने के लिए नरेगा मेट बनाये गये हैं। (Manrega Met Kya Hai ) नरेगा मेट अधिकारी होते हैं और प्रत्येक के अंडर में 40 मजदूर आते हैं। ( नरेगा मेट के कार्य ) जिनके कार्य की देखरेख, उनकी अटेंडेंस लगाना आदि और भी कार्य करते हैं। इस कार्य को करने के बदलें में नरेगा मेट मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का पूरा ब्यौरा लेते हैं।

ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट कितने हैं कैसे देखें। Gram Panchayat NREGA mats

  1. नरेगा मेट की लिस्ट आप ऑनलाइन देख सकते हैं इसे देखने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। 
  2. इसके बाद आपको पंचायत वाले विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आप ग्राम पंचायत वाले विकल्प पर क्लिक करके जनरेट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी। और अंत में प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको work वाले सेक्शन में जाकर ‘कंसोलिडेट रिपोर्ट ऑफ़ पेमेंट टू वर्कर’ वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। 
  5. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर वित्तीय वर्ष की सूची राज्य के आधार पर खुल जाएगी। 
  6. यहाँ आप ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट कितने हैं। ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही पेमेंट की सूची में भी अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

मनरेगा मेट के लिए आवेदन करें। Apply for MNREGA MAT

  • मनरेगा मेट बनने के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं है इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने गांव की पंचायत में जाएँ वहाँ पर मौजूद अधिकारी से नरेगा मेट के लिये आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरें और उसमें सभी दस्तावेजों को भी अटैच कर दें।
  • फॉर्म भर जाने के बाद एवं दस्तावेज भी सही से अटैच हो जाने के बाद फॉर्म को उसी अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • इसके बाद आपको 40 मजदूरों की एक सूची तैयार करनी होगी ये 40 मजदूर वहीँ होंगे जो आपके अंडर में कार्य करेंगे।
  • उन मजदूरों के जॉब कार्ड की डिटेल भी आपके पास होनी चाहिये, आपको मजदूरों की सूची एवं उनके जॉब कार्ड की सूची सभी उसी ग्राम पंचायत में जमा कर देनी होगी।
  • फिर आपके फॉर्म एवं सभी पेपर्स की जाँच की जाएगी सब सही होने के बाद (MGNREGA Met List) आपको नरेगा मेट बना दिया जायेगा, और फिर आप उसका कार्य शुरू कर सकते है।

Read also : मनरेगा में रुका हुवा पेमेंट कैसे देखे 

मनरेगा मेट का पेमेंट चेक कैसे करें ? MNREGA Mate payment check Online

  1. मनरेगा मेट का पेमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  3. चयन करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा।
  4. न्यू पेज पर आने के बाद लेफ्ट साइड में आपको जिलो की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने जिले का चयन करना है।
  5. चयन करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  6. इस न्यू पेज पर आने के बाद आपको ब्लाक की लिस्ट दिखाई देगी इसमें अपने ब्लाक का चयन करें।
  7. अगले पेज पर आपके सामने पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपनी पंचायत का चयन करें।
  8. न्यू पेज पर आने के बाद आपको R3.Work के सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  9. इस न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने MNREGA Mate payment ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपकोगावं का नाम , जॉब कार्ड नंबर आवेदक का नाम ,Work Name (Work Code),No of days employment provided और Amount Earned in Rs. की जानकारी मिलेगी।
  10. अपनी सुविधा के लिए आप इस MNREGA Mate payment (नरेगा मेट लिस्ट राजस्थान) का प्रिंट निकलकर के इसे डाउनलोड भी कर सकते है
मनरेगा मेट हेल्पलाइन नंबर। MNREGA Mate Helpline Number

दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप मनरेगा मेट से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ग्राम पंचायत में मनरेगा मेट कितने हैं कैसे देखें ? मनरेगा मेट भर्ती के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य नरेगा की Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी www.nregajoblist.in से जुड़े।

Leave a Comment