(Mnrega Gram Panchayat) ग्राम पंचायत मनरेगा का उद्देश्य एक वर्ष में देश के मध्यम वर्ग के बेरोजगार व्यक्तिओ और गरीबो को साल में कम से कम 100 दिन रोजगार प्रदान करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान करना हेतु बेरोजगारी के वजह से अन्य शहरों में होने वाले पलायन को रोका जा सकें और ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार और आजीविका प्रदान करने के साथ गरीब परिवारों की आजीविका को मजबूत करना और उनकी आवक में वृद्धि करना है।
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी। Gram Panchayat MGNREGA
मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है। MGNREGA Full Form In English MGNREGA – Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act मनरेगा योजना के तहत पात्र लोगों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। महात्मा गांधी मनरेगा योजना ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी लाभार्थी है उसकी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होती है।
ग्राम पंचायत मनरेगा के फ़ायदे। Benefits
इस योजना के तहत कार्ड द्वारको को सरकार खुद काम देती है। कार्ड धारको को 1 वर्ष की कार्यावधि पूरी होने पर सभी कार्डधार को नया रोजगार कार्ड बनाया जाता है। NREGA ROJGAR Card के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला हैं। इस योजना से नागरिको को रोजगार मिलने से बेरोजगारी कम हुई है। MANREGA रोजगार कार्ड की मदद से अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया हैं और अनेक परिवारों की आजीविका का साधन बना है। नरेगा रोजगार कार्ड होने का मुख्य फायदा यह है कि इस कार्ड के होने से किसी व्यक्ति को जगह जगह काम खोजना नहीं पड़ता है।
मनरेगा ग्राम पंचायत योजना में जॉब कार्ड के लाभ
- MGNREGA जॉब कार्ड उन छोटे लोगों को 100 दिन का रोजगार देता है जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
- राज्य के गरीब लोग जॉब कार्ड के जरिये इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- अगर 100 दिन का रोजगार नहीं दिया जाता है, तो आवेदक को सरकार द्वारा भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
- कोई भी व्यक्ति आसानी से नरेगा योजना के जॉब कार्ड से सबंधित विवरण देख सकता है।
ये भी पढ़े : जॉब कार्ड का पैसा घर बेठे कैसे चेक करें ?
मनरेगा ग्राम पंचायत में आवेदन कैसे करे
दोस्तों, मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए आपको ग्राम पंचायत में आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस के लिए आपको फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने गांव की पंचायत में जाना होगा। वहाँ आपको मौजूद अधिकारी से मनरेगा कार्य ग्राम पंचायत के लिये आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। फॉर्म में सभी जानकारी भरें और उसमें जरुरी सभी दस्तावेजों को भी अधिकारी को दे। अगर आप मनरेगा में लाभ लेने योग्य होंगे तो आपको 30 दिनों के अंदर जॉब कार्ड दिया जायेंगा।
मनरेगा ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका के तहत होने वाले कार्य
- आवास निर्माण कार्य
- जल संरक्षण कार्य
- बागवानी कार्य
- गौशाला निर्माण कार्य
- वृक्षारोपण कार्य
- लघु सिंचाई कार्य
- ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य
- चकबंध कार्य
- भूमि विकास कार्य
- बाढ़ नियंत्रण कार्य
ये भी पढ़े : मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे चेक करें ?
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी कैसे देखें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे।
- इस पेज में आपको कुछ जानकारी लिखनी है। जैसे की अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- अब पंचायत (Mgnrega Panchayat) में बने सभी जॉब कार्डों की लिस्ट आपको दिखाई देगी ,जिसमे सबके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किए गए होंगे।
- वहां आपको अपने नाम को ढूँढ़कर अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है ।
- इतना करते ही आपको जॉब कार्ड लिस्ट की सारी माहिती जैसे ,डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट,कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी जानने को मिलेंगी।