जॉब कार्ड नरेगा 2023 कैसे देखे । Job Card NREGA 2023

आज हम आपको बताएँगे की आप जॉब कार्ड नरेगा कैसे चेक कर सकते है ? NREGA Job Card के सम्बन्धित अन्य सभी जानकारियां आर्टिकल में दी जा रही है। Job Card MGNREGA से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें पूरा पढ़ें। नरेगा जॉब कार्ड योजना जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है।

नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को Job Card प्रदान किये जाते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को काम दिया जाता है। और आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है

जॉब कार्ड नरेगा कैसे देखें । NREGA job card kaese dekhe

MGNREGA job card list कैसे देखे / mgnrega job card search

  1. दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको नरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने अपने राज्य के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा।

तो दोस्तों इस तरह से नरेगा जॉब कार्ड देखें सकते है।

जॉब कार्ड नरेगा के फ़ायदे क्या है। Benefits of NREGA Job Card

NREGA Job Card के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे किस इस प्रकार है।

  • NREGA Job Card के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला हैं।
  • इस योजना से नागरिको को रोजगार मिलने से बेरोजगारी कम हुई है।
  • इस योजना के तहत कार्ड द्वारको को सरकार खुद काम देती है।
  • नरेगा रोजगार कार्ड की मदद से अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया हैं और अनेक परिवारों की आजीविका का साधन बना है।
  • नरेगा रोजगार कार्ड होने का मुख्य फायदा यह है कि इस कार्ड के होने से किसी व्यक्ति को जगह जगह काम खोजना नहीं पड़ता है
  • कार्ड धारको को 1 वर्ष की कार्यावधि पूरी होने पर सभी कार्डधारियों का नया रोजगार कार्ड बनाया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। NREGA Job Card Online Apply

  1. सबसे पहले आपको नरेगा की ओफिसियल वेबसाइड पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  2. आप यहाँ से क्लिक करके आवेदन फॉर्म (Application Form) डाउनलोड़ कर सकते है
  3. आपको आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद आपाको आवेदन फॉर्म को भरना होगा। जेसे की दिनांक, अपने जिला, विकासखंड या ग्राम पंचायत का नाम आदी जानकारी को भरें।
  4. फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएना होगा।
  5. आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज लगा दें।
  6. अब आपको आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करने होगे।
  7. छानबीन समिति आपके आवेदन फॉर्म की जाँच करेगी। आपका आवेदन फॉर्म सही और दस्तावेज पूर्ण होगे तो आपको 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने की पात्रता। NREGA Job Card Eligibility

  1. भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  3. आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए

नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

नरेगा जॉब कार्ड बना या नहीं कैसे देखें ?

How to check NREGA job card generated or not

  1. नरेगा जॉब कार्ड बना या नहीं चेक करने के लिए आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको Transparency & Accountabilit के सेक्शन में निचे Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करे
  4. इसके बाद अपने राज्य पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जायेंगे।
  5. आपको इस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
  6. अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे जो आपको अपना नाम होगा तो आपका जॉब कार्ड बना गया होगा। जो आपको अपना नाम नहीं है तो आपका जॉब कार्ड नहीं बना होगा।

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी परेशानी होती है तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

  • Toll free number : 1800 111 555
FAQs : जॉब कार्ड नरेगा कैसे देखे

Q-1. Nrega Job Card कैसे बनाये जाते हैं ?
A- जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है।

Q-2. Nrega Job Card बनवाने का उद्देश्य क्या है ?
A- Nrega Job Card के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा किये गए कामों का रिकॉर्ड बनाया जाता है जिसे वे ऑनलाइन देख सकते हैं। इस योजना के तहत 100 दिन का काम दिया जाता है। ये काम आप को नरेगा जॉब कार्ड के मिलने के बाद ही प्राप्त होगा। इसलिए आवश्यक का जॉब कार्ड बना होना चाहिए।

Q-3. Nrega Job Card स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं ?
A- जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप Nrega Job Card की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment