मनरेगा कनार्टक 2023। MNREGA Karnataka 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको MGNREGA Karnataka के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे कनार्टक की मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (MNREGA Job Card List) ऑनलाइन चेक कैसे ? Job Card के लिए Apply कैसे करे ? और मनरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है ? आदि जानकारी इस Post द्वारा प्रदान करेंगे। 

मनरेगा 2005 के अंतर्गत Karnataka राज्य के उन सभी गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने वाला एक Job Card प्रदान किया जाता है जिसमे मनरेगा जॉब कार्ड धारक द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण Job Card में होता है।

प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया जॉब कार्ड तैयार किया जाता है जिसे आसानी से MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लिए आवेदन करने के 15 दिन के बाद आवेदक को MNREGA Job Card मिल दिया जाता है।

मनरेगा कनार्टक के लिए पात्रता। Karnataka MGNREGA Eligibility

  1. आवेदक कनार्टक का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  3. काम करने के लिए कुशल और इच्छुक होना चाहिए।
  4. के पास राशन कार्ड होना चाहिए।

Read aslo : मनरेगा हरियाणा । MNREGA Haryana

मनरेगा कनार्टक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज । Mgnrega Documents

  • आवेदन पत्र / Application Form
  • निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / Caste Certificate
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पान कार्ड / PAN Card
  • राशन कार्ड / Ration Card
  • बैंक अकाउंट / Bank Account
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number
  • पासस्पोट साइज फोटो / Passport size photo

Read aslo : झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

कनार्टक के सभी जिलों की लिस्ट जिनका मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है :–

बागलकोट(BAGALKOTE)

गुलबर्गा(GULBARGA)

बैंगलोर(BANGALORE)

हसन(HASSAN)

बंगलौरग्रामीण(BANGALORERURAL)

हावेरी(HAVERI)

बेलगाम(BELGAUM)

कोडागू(KODAGU)

बेल्लारी(BELLARY)

कोलार(KOLAR)

बीदरी(BIDAR)

कोप्पल(KOPPAL)

बीजापुर(BIJAPUR)

मंड्या(MANDYA)

चामराजानगर:(CHAMARAJANAGARA)

मैसूर(MYSORE)

चिक्कबल्लपुर:(CHIKKABALLAPURA)

रायचूर(RAICHUR)

चिकमंगलूर(CHIKMAGALUR)

रामनगर(RAMANAGARA)

चित्रदुर्ग(CHITRADURGA)

शिमोगा(SHIMOGA)

दक्षिणाकन्नड़(DAKSHINAKANNADA)

तुमकुर(TUMKUR)

दावनगेरे(DAVANAGERE)

उडुपी(UDUPI)

धारवाड़(DHARWAR)

उत्तरकन्नड़(UTTARAKANNADA)

गदग(GADAG)

यादगिरो(Yadgir)

कनार्टक मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? Karnataka MNREGA Job Card Apply

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत / विकास अधिकारी / जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, पिता / पति का नाम, वर्तमान / स्थाई पता, आयु, बैंक खाता नंबर आदि विवरणों को दर्ज करे।
  • सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़े।
  • अब पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को विकास अधिकारी / ब्लाक अधिकारी / पंचायत कार्यालय में जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म का सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद आपको 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

Read also :

कनार्टक जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे । MGNREGA Karnataka Job Card List Online Check

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  3. जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  4. उसमे आपको Karnataka राज्य पर क्लिक करे।
  5. Karnataka राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  6. उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  7. सारे चीजोको सिलेक्ट करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  8. उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  9. जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत Karnataka राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  10. तो दोस्तों इस तरह से आप मनरेगा कनार्टक (MNREGA Karnataka) की लिस्ट देखे सकते है।

Read also :

मनरेगा हेल्पलाइन नंबर। MNREGA Karnataka Helpline Number

दोस्तों आज इस Artical के माध्यम से मनरेगा कनार्टक से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप मनरेगा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर से आप NREGA Karnataka से सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Helpline Number : 1800-110-707
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको MNREGA Karnataka के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs. MNREGA Karnataka

Q-1. Karnataka मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A- Karnataka मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q-2. MNREGA Job Card के माध्यम से लोगो को कितने दिन का रोजगार मितला है?
A- MNREGA Job Card के माध्यम से लोगो 100 दिन का रोजगार मितला है।

Q-3. Mnrega Karnataka Job Card List कैसे देखें सकते है ?
A- आप मनरेगा Karnataka जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

Q-4. मनरेगा का पेमेंट कितने दिन में और कहा जामा किया जाता हैं?
  मनरेगा का पैसा 15 से 20 दिनों में जॉब कार्ड धारक के बैंक खाते में जामा किया जाता है जाता हैं।

 

Leave a Comment