राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत भार्थी को नरेगा जॉब कार्ड ( NREGA job card) जारी किया जाता है। नरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों में काम पाने के लिए जॉब कार्ड आवश्यक है। अगर आपका जॉब कार्ड ख़राब हो गया है या कही गुम हो गया है तो इसकी डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते है। लेकिन तात्कालिक कार्य के लिए आप जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुडित सेवाओं के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ओफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर जॉब कार्ड धारकों की सूची देख सकते है, अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर पाएंगे , इसके साथ ही अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड। MNREGA Job Card
नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले जॉब कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। यह लिस्ट में आप आपका नाम आसानी से चेक कर पाएँगे। नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रिय ग्रामीण अधिनियम संसोधन के अनुसार 2005 में इसमें संसोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया।
मनरेगा जॉब कार्ड जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से जाना जाता है। यह योजना के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार देने में आताहै। मनरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में दि जाती है।
NREGA Job Card Download – Highlights। नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
आर्टिकल | NREGA Job Card Download |
संबंधित विभाग या मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना का उद्देश्य | जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन डाउनलोड करना |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार के द्वारा |
योजना के तहत लाभार्थी कौन होंगे | नरेगा के तहत रजिस्टर्ड जॉब कार्ड धारकों को ही लाभ प्राप्त होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट | nrega.nic.in |
मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड चेक करने के लिए निचे बताये इन स्टेप को फोलो करे।
- सबसे पहले आप मनरेगा की इस nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाइट जाये
- इसके बाद इसमें Transparency & Accountability के निचे Job Cards विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुलेगी इसमें अपना राज्य का नाम चुनें
- आपको इस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
- अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा आप यह डाउनलोड भी कर सकते है।
जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें
जॉब कार्ड नंबर को पसंद करे उसके बाद आपको आपका जॉब कार्ड खुल जायेगा। इसमें जॉब कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, पता के साथ के साथ जुड़े सभी विवरण मौजूद होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेनू में Print विकल्प को पसंदकरें। इसके बाद Save as PDF विकल्प को पसंद करे PDF format में आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करे।
Read Also : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 में नाम कैसे देखें ?
जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?
- जॉब कार्ड नंबर / Nrega job card number
- जिला / District
- आयु / age
- लिंग / gender
- पिता का नाम / father’s name
- पंचायत का नाम / name of Panchayat
- उम्मीदवार का नाम / candidate’s name
- कैटेगरी / Category
नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डोक्युमेंट। NREGA job card documents
- आय प्रमाण पत्र / Income Proof
- निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
- आयु प्रमाण पत्र / Age Certificate
- राशन कार्ड / Ration card
- आधार कार्ड / Aadhar card
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size Photo
- मोबाइल नंबर / Mobile Number
नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाली योजनाए क्या क्या है ?
- कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
- आवास सहायता स्कीम
- शौचालय सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय स्कीम
- कन्या विवाह सहायता स्कीम
- चिकित्सा सुविधा योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
- मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
- विकलांगता सहायता योजना आदी
Read Also : नरेगा रोजगार योजना के तहत कोन कोन से काम किए जाते है ?
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number
दोस्तों आप अगर नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड टोल फ्री नंबर(NREGA Job Card Toll free number) : 1800 111 555 / 9454464999
1. NREGA का फुल फॉर्म क्या है ?
A- NREGA का फुल फॉर्म National Rural Employment Guarantee Act है, बाद में इसमें MG जोड़ दिया गया जिसका तात्पर्य राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से है।
2. नरेगा जॉब कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ?
A- आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जॉब कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो Job Card Download करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।