नरेगा जॉब कार्ड के फायदे क्या क्या है ? Nrega Job Card Benefits 2023

दोस्तों इस Post के माध्यम से आप Nrega Yojana क्या है और नरेगा योजना के तहत मिलने वाले Job Card के फायदे ( Nrega job card benefits ) क्या क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

नरेगा योजना क्या है ? What is NREGA Job Card Scheme

Nrega Yojana भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गयी नौकरी योजना हैं। सरकार का मनरेगा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगारी नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान कर के देश में बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करना हैं। (what is nrega card) सरकार Nrega Yojana के अंर्तगत बेरोजगार नागरिको को Job Card प्रदान करती है और लोगो को जॉब कार्ड के माध्यम से अपने ही राज्य में काम मिलता है।

नरेगा योजना के तहत काम करने वाले सभी लोगो की अपने काम की पूरी जानकारी Job Card में दर्ज होती है और इस योजना में काम करने वाले सभी लोग जब चाहे वो अपने NREGA Job Card की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Read also : नरेगा जॉब कार्ड चेक कैसे करे ?

नरेगा (NREGA) का पुरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम है। जिसे 2005 में अधिनियम में पारित किया था। Nrega Yojana को एक सामाजिक उपाय के के लिए पेश किया गया था जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में “काम के अधिकार” की गारंटी देता है। नरेगा सामाजिक और श्रम कानून का मुख्य सिद्धांत यह है जो स्थानीय सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को कम से कम 100 दिनों का वेतन रोज़गार प्रदान करता है।

भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं । नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की आजीविका का साधन बना हैं। अगर आप भी अपना जॉब कार्ड (Job Card) बनाना चाहते हैं तो भी अपना नरेगा जॉब कार्ड अपने ग्राम पंचायत में जाकर बना लीजिये और नरेगा जॉब कार्ड द्वारा दिए गए रोजगार का लाभ उठाइये । नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये इसकी पूरी जानकारी आप निचे दी गई लिंक ओपन करके पढ़ सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड के फायदे। Benefits of NREGA Job Card

दोस्तों Job Card के जरिये मिलने वाले लाभ निन्म लिखित है। Job Card के फायदे

  • Nrega Job Card के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार लाभार्थी को मिलता है।
  • नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत राज्य के सभी लाभार्थी को नरेगा जॉब कार्ड दिया जाएगा ।
  • इस योजना के तहत लोगो को अपने ही विस्तार में काम मिलता है, उन्हें कही और जाना नही पड़ता है ।
  • नरेगा योजना से बहुत सारे गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाए ।
  • जॉब कार्ड में आवेदक अपना नाम और अपने जॉब कार्ड से जुडी सभी जानकारी भी ऑनलाइन देख सकता है।
  • यहाँ पर आपको 2009-2010 से लेकर 2023-2024 तक का डाटा ऑनलाइन आपको मिलेगा।
  • नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में भी लाभ प्रदान किया जाता है।
  • Job Card के जरिये भारत के सभी भी बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार प्रदान किया जाता है।
  • नरेगा जॉब कार्ड में हर राज्य के नागरिको को शामिल किया गया है।
  • Job Card का लाभ देश के सभी राज्यो के गरीब लोग ही उठा सकते हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड की सुविधा ऑनलाइन होने से आवेदक का समय भी बचता है।
  • आप Nrega Yojana के माध्यम से मिलने वाले काम की अपनी सारी जानकारी Job Card में ऑनलाइन देख सकते है

Read Also : जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन। How to Watch NREGA Muster Roll Online

दोस्तों, NREGA muster roll list चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।

nrega muster roll

अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R2. Demand, Allocation & Musteroll सेक्शन में Muster Roll विकल्प पर क्लिक करे।

इसके बाद Filled Muster Roll को सेलेक्ट करें। और इसके बाद निचे बॉक्स में आपको Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करना है।

दोस्तों जैसे ही आप Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने , स्क्रीन पर नरेगा मस्टर रोल दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी कार्य का NREGA muster roll ऑनलाइन चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप अगर Nrega Job Card के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

  • नरेगा जॉब कार्ड टोल फ्री नंबर (NREGA Job Card Toll free number) : 1800 111 555 / 9454464999
  • Nrega Yojana Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस Artical में हमने आपको Job Card Benefits in Hindi उस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स (comment box) में कमेंट जरुर करे।

Leave a Comment