जिन लोगों ने मनरेगा के तहत काम किया है, वे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार Nrega Job Card List nrega.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड चेक से जुड़ी सभी जानकारी आर्टिकल में दी गई है। नरेगा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।
नरेगा जॉब कार्ड क्या है ? What is NREGA Job Card
नरेगा योजना शुरू करने सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर देकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करना हैं। नरेगा भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गयी नौकरी योजना हैं। जिसमे एक व्यस्क व्यक्ति जो काम करने को इच्छुक हैं और काम करना चाहते हैं ऐसे लोगो को कुशल रोजगार देता हैं। इन्हे एक कार्ड दिया जाता हैं ,जो कि 1 वर्ष तक वैध होता है। इस कार्ड पर कम से कम 100 दिन की कार्यावधि निर्धारित की गई है। यह कार्ड प्रत्येक वर्ष नया बनाना पड़ता हैं।
भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की रोजी-रोटी का साधन बना हैं। अगर आप भी अपना जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो भी अपना नरेगा जॉब कार्ड बना लीजिये और नरेगा जॉब कार्ड द्वारा दिए गए रोजगार का लाभ उठाइये। नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड बनने के बाद आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Read Also : मनरेगा में कितना वेतन दिया जाता है ?
नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करे ? NREGA Job Card Check Kaise Kare
दोस्तों आप अपना Job Card घर बेठे ऑनलाइन आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फोलो करना होगा। आप जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
- अपना Job Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की nrega nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
- अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
- अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका Nrega Job Card ओपन हो जायेगा
- दोस्तों Job Card में आप Nrega Job Card Number, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना जॉब कार्ड को Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत किये जाने वाले काम
- गोशाला
- गांठ का काम
- सिंचाई का काम
- नेविगेशन का काम
- वृक्षारोपण का काम
- आवास निर्माण कार्य
नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता। Eligibility
जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता और दस्तावेजों को संलग्न करना होगा, जिससे की आप नरेगा जॉब कार्ड का लाभ ले सको।
- उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक काम करने के लिए कुशल और इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज / Documents
- राशन कार्ड / Ration card
- आधार कार्ड / Aadhaar card
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- आयु प्रमाण पत्र / Age certificate
- आय प्रमाण पत्र / Certificate of Income
- बैंक खाता नंबर / Bank account number
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
Read Also: जॉब कार्ड क्या है, Job Card कैसे मिलता है ?
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Job Card Helpline number
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड से सम्बन्धित सारी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है अगर इसके आलावा उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555 / 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप सम्बन्धित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs : Nrega MP Job Card
1. NREGA Job Card क्या है ?
A- जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।
2. नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है ?
A- नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रिय ग्रामीण अधिनियम संसोधन के अनुसार 2005 में इसमें संसोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया गया।
3. मनरेगा योजना की शुरुआत कब से हुयी ?
A- मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 से हुयी।