नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा 2023। NREGA Job Card List Haryana 2023

दोस्तों, कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारकों की सूची चेक कर सकता है। लेकिन हमारे Haryana के अधिकांश लोगों को मनरेगा हरियाणा में दी जाने वाली इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे। इस लिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा (Job Card List Haryana)  ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते है।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम Haryana NREGA Job Card List
उद्देश्य जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभार्थी राज्य के गरीब नागरिक
राज्य हरियाणा
साल 2023
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

नरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट के फायदा। Nrega Job Card Benefits

  • नरेगा योजना के तहत हरियाणा के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
  • नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005) के तहत गरीब लोगो को रोजगारी प्रदान करती है।
  • लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।
  • हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड- Job Card सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड दिया जाता है और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।

नरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्‍ट कैसे चेक करे। MGNREGA Job Card List Haryana

1. Haryana job card list चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।

3. जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।

4. इसमें आपको Haryana राज्य को सेलेक्ट करे।

5. हरियाणा राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

6. इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।

7. सारे चीजे सिलेक्शन करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे।

8. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।

9. आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।

10. इस तरह से हरियाणा राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

ये भी पढ़े : मनरेगा में कितना वेतन दिया जाता है (सभी राज्य)

हरियाणा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरे। Haryana Job Card Application Form

  • सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  • इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  • इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  • इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  • छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

मनरेगा हरियाणा विशेषताएं। Mgnrega Haryana Features

  1. Mgnrega Haryana का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के गरीब लोगों को हर साल में 100 दिन का रोजगार देना है।
  2. जो भी काम हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत दिया जाएगा उसका पैसा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया जायेंगा।
  3. हरियाणा के जो भी लोग बेरोजगार हैं उन्हें आय का साधन प्राप्त हो योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  4. जिनका जॉब कार्ड बनता है उनका कार्ड में कार्य के 1 वर्ष का खाता विशेष होता है।
  5. रोजगार के अवसर को बढ़ाना योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  6. हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट अब ऑनलाइन उपलब्ध है इसीलिए लोगों कहीं जाने की जरूरत नहीं।
  7. 365 दिनों में से 100 दिन हर साल लोग कार्य करने के पात्र होंगे।
  8. 13.62 करोड़ लोगों के अब तक मनरेगा जॉब कार्ड बन चुके हैं।
  9. जो भी पैसा लोगों का बनेगा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगा।

ये भी पढ़े : नरेगा में कितनी मजदूरी मिलती है ?

Haryana Nrega Job Card List में क्या-क्या जानकारी होती है ?

  • गांव का नाम / Village Name
  • जॉब कार्ड नं. / Job card No.
  • आवेदक का नाम / Applicant Name
  • पिता / पति का नाम / Father/Husband Name
  • कार्य का नाम / Work Name
  • प्रदान किए गए दिनों की संख्या / No of days employment provided
  • रुपये में अर्जित राशि / Amount Earned in Rs

FAQs, नरेगा हरियाणा

1. हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A-
नरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

2. हरियाणा सरकार द्वारा नरेगा योजना के तहत मजदूरों को प्रतिदिन कितने रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है?
A-  हरियाणा सरकार द्वारा नरेगा योजना के तहत मजदूरों को प्रतिदिन 307 रुपए की मजदूरी पर डांस की जाती है जो कि दूसरे राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है और समय-समय पर इसमें बढ़ोतरी की जाती है।

3. मनरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें सकते है ?
A- मनरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। आप इस पोस्ट में उपर बताये स्टेप को फोलो करके Haryana job list ऑनलाइन देख सकते है।

4. नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म ( Job Card Application Form) कैसे पाप्त करे ?
A- आप जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास से प्राप्त कर सकते है। या फिर यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउनलोड कर सकते है।

5. NREGA Helpline Number क्या है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर : 1800 111 555 / 9454464999

Leave a Comment