दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर ( NREGA job card number ) कैसे देखे ? और जॉब कार्ड लिस्ट मे नाम कैसे देखे सकते है ? इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। नरेगा जिसे हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड (Nrega job card) के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है।
नरेगा योजना (NREGA Yojana) के तहत प्रदान किये जाने वाले जॉब कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है। नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रिय ग्रामीण अधिनियम संसोधन के अनुसार 2005 में इसमें संसोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया गया।
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकरी देंगे की आप नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे चेक कर सकते है ?, मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA JOB CARD) में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ? यह सब जानकारी इस Post में बताएँगे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
नरेगा जॉब कार्ड क्या हैं ?
दोस्तों, जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत बनने वाला कार्ड है, जिसके द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार प्रदान कराती है। पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों में काम करने या काम मांगने के लिए जॉब कार्ड होना जरुरी है।
जॉब कार्ड की मदद से गरीब मजदूरों को रोजगार मिलता हैं जॉब कार्ड से गरीब परिवारो को सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाओ से लाभ मिलता हैं जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
जॉब कार्ड लोगों को काम करने की अधिकार का गारंटी प्रदान करता है। नरेगा अंतर्गत होने वाले कार्यों में जो परिवार शामिल होता है, उसका विवरण जॉब कार्ड नंबर में अंकित होता है। यानि की उसने किस कार्य में कितने दिन काम किये है, उसकी कुल मजदूरी कितनी मिलेगी इसकी पूरी डिटेल्स उनके जॉब कार्ड में दर्ज कीई जाती है।
नरेगा जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?
दोस्तों, आप नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट में जॉब कार्ड के अंतर्गत आप निन्म लिखित जानकारी चेक कर सकते है, जैसे की…
- जॉब कार्ड नंबर – job card number
- जिला – District
- आयु – age
- लिंग – gender
- पिता का नाम – father’s name
- पंचायत का नाम – name of Panchayat
- उम्मीदवार का नाम – candidate’s name
- कैटेगरी – Category
नरेगा जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करे ? NREGA Job Card Number Check Kaise Kare
दोस्तों आप अपना Job Card घर बेठे ऑनलाइन आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फोलो करना होगा। आप जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
- अपना Job Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
- अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
- अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।अब आपके सामने आपका Nrega Job Card ओपन हो जायेगा
- दोस्तों Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना जॉब कार्ड को Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
Read also : नरेगा भरती में आवेदन कैसे करे
नरेगा जॉब कार्ड कैसे मिलता है ?
दोस्तों तो अब हम जानेगे की जॉब कार्ड कैसे मिलता है ? उसकी हम पूरी जानकारी यहाँ प्रदान करेंगे। तो चलिए जानते है कि जॉब कार्ड कैसे मिलता है।
नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता। Eligibility
दोस्तों नरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको निन्म लिखित पात्रता की आवश्कता पड़ेगी।
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- ग्रामीण विस्तार से आवेदक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
- बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए।
जॉब कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी डोक्युमेंट :
- आधार कार्ड / Aadhar card
- पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
- पहचान पत्र / identity card
- राशन कार्ड / Ration card
- बैंक अकाउंट / bank account
- मोबाइल नंबर / mobile number
जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? Nrega Job Card Apply
- दोस्तों सबसे पहले आपको कोई भी सादे कागज में या फिर जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को ले
- आप अपने ग्राम पंचायत या पंचायत कार्यालय से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते है या फिर आप Job Card Application Form यहाँ क्लिक करके भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- इस फॉर्म में आवेदक का नाम एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी दें।
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दे।
- अब सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
- तैयार किये गए जॉब कार्ड प्राप्त करने की आवेदन फॉर्म को अपने पंचायत कार्यालय में जमा कर दीजिए।
- इसके बाद पंचायत समिति आपके आवेदन की जाँच करेगी।
- आवेदन सही एवं दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर 30 दिनों के अंदर आपको आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे। How to check your name in NREGA job card list
दोस्तों, जॉब कार्ड लिस्ट में खुद का नाम चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना होगा। यह प्रकिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है। Narega job card list check online
- सबसे पहले आपको मनरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
- जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
- उसमे अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
- सारे चीजे सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके विस्तार के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की
लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी। - इसके बाद नीचे आपको परिवार के सभी सदस्योंr के नाम दिखाई देगें।
- दोस्तों जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप Job Card Download भी कर सकते है।
नरेगा हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number
दोस्तों आप अगर नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड टोल फ्री नंबर : 1800 111 555
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs : nrega job card number। नरेगा जॉब कार्ड नंबर
Q-1. नरेगा कीऑफिसियल वेबसाइट कोण सी है ?
A- Nrega ऑफिसियल वेबसाइट :- nrega.nic.in
Q. 2 NREGA job card क्या है ?
A- नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।
Q-3. अपना जॉब कार्ड नंबर कैसे देख सकते हैं ?
A- जॉब कार्ड नंबर देखने के लिए आप को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।
Q-4. नरेगा में अपना पेमेंट कैसे चेक करें ?
A- नरेगा पेमेंट चेक करने के लिए वेबसाईट पर जाए
इसके बाद अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें
ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें
अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
Payment to Worker को सेलेक्ट करें
नरेगा का पेमेंट चेक करें