दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको nrega.nic.in UP List 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे ?, नरेगा यूपी का हेल्पलाइन नंबर क्या है ? और नरेगा के तहत यूपी में क्या क्या लाभ हुआ है ? नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी में अपना नाम देखने की प्रक्रिया, इसका उद्देश्य आदि की जानकारी को प्रदान करेगें।
केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना शुरू की गई। इस योजना को नरेगा (MGNREGA) के नाम से शुरू किया गया है। कुछ समय बाद इसे ही मनरेगा का नाम दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य में नरेगा योजना ) के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी करता है।
NREGA Job Card New List 2023 Highlights
आटिकल का नाम | nrega.nic.in यूपी लिस्ट 2023 |
योजना का नाम | Nrega |
आरंभ की गई | भारत सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | राज्य |
उत्तर प्रदेश | ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय |
लाभार्थी | देशभर के शहरी एवं ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवार |
वर्ष | 2023 |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://nrega.nic.in |
नरेगा के तहत उत्तर प्रदेश में होने वाले लाभ । Nrega nic in UP Benefits
- नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
- उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
- लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है।
- जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।
- इस योजना के तहत लोगो को अपने ही विस्तार में काम मिलता है, उन्हें कही और जाना नही पड़ता है।
- आप Nrega Yojana के माध्यम से मिलने वाले काम की अपनी सारी जानकारी Job Card में ऑनलाइन देख सकते है।
- जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड जाता है
- और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।
- नरेगा योजना के तहत उत्तर प्रदेश के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गरीब लोगो को जॉब कार्ड दीये जाते है।
उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
- दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य का जॉब कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास नरेगा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या
- फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
- इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
तो दोस्तों इस तरह से आप उत्तर प्रदेश राज्य का जॉब कार्ड बनवा सकते है।
Read Also :
यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे । UP NREGA Job Card List kaese deke
- दोस्तों यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको नरेगा की up nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Uttar Pradesh (यूपी) राज्य पर क्लिक करना है।
- उत्तर प्रदेश पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा
तो दोस्तों इस तरह से आप UP राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देख सकते हो, Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
युपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के फायदे। UP NREGA Job Card List Benefits
- उतर प्रदेश सरकार के द्वारा हर साल नई जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जाती है।
- इस योजना के तहत जॉब कार्ड द्वारक को 209 रूपये की मजदूरी प्रति दिन दी जाती थी लेकिन अब प्रतिदिन 309 रूपये की दी जाती है।
- जिन लोगो के नाम उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आ जाता है उनको 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ दिया जायेगा।
- इस योजना से उतर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड धारको की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- इस योजना का लाभ अब ग्रामीण और शहरी दोनों इस योजना का लाभ ले सकते है।
- यह योजना राज्य के नागरिकों को रोजागर देने में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
- योजना में हर वर्ष नए लाभार्थियों का नाम UP MNREGA List में जोड़ दिया जाता है।
उतर प्रदेश का नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे। How to see NREGA payment online
Nrega Payment List / Nrega Payment Status
- सबसे पहले आपको को नरेगा की nrega.nic.in ओफिसिल वेबसाइट पर जाइये।
- इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इस के बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इस के बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और
- आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
- इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी।
- वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा का पेमेंट देख सकते है।
nrega.nic.in यूपी लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे चेक करे ?
दोस्तों आप उतर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम की पूरी जानकारी बहुत आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फोलो करना होगा। आप जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
- अपना नाम चेक करने के लिए आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Transparency & Accountabilit के सेक्शन में निचे Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी इसमें आपको उत्तर प्रदेश पर क्लिक करना होगा।
- उत्तर प्रदेश पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जायेंगे।
- आपको इस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
- अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा आप यह डाउनलोड भी कर सकते है।
- दोस्तों जॉब कार्ड में आप अपना जॉब कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
FAQs : Nrega Job Card Number List
1. मनरेगा से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
A- मनरेगा से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- www.nrega.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध कराया है।
2. मनरेगा योजना के अंतर्गत अब एक दिन की मजदूरी बढ़ाकर कितनी कर दी है ?
A- मनरेगा योजना के अंतर्गत पहले मजदूरी 182 रूपये निर्धारित की गयी थी लेकिन अब बढ़ाकर 202 रूपये कर दी गयी है।
3. एक वर्ष के अंतर्गत नरेगा में कितने दिन का कार्य कराया जाता है ?
A- एक साल में नरेगा में 100 दिन का रोजगार देने के लक्ष्य रखा गया है।
4. उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
A- हमने अपने लेख के माध्यम से आपको यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया बता रखी है आप दिए हुए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से अपना नाम लिस्ट में देख सकते हो।