दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे और नरेगा योजना की जानकारी प्रदान करेगे। नरेगा योजना को 2 ऑक्टूबर 2005 से शुरू किया गया था। भारत में उसकी शुरुआत सबसे पहले 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुई थी।
शुरुआत में इस योजना को लगभग 200 जिलों में लागू किया गया था। बाद में उसे 1 अप्रेल 2008 को पूरे भारत में लागू कर दिया गया। नरेगा विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जो 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है। देश के गरीब और बेरोजगार परिवार अपनी आजीविका के लिए इस योजना का लाभ उठा रहे है।
नरेगा पेमेंट। NREGA Payment
नरेगा का पेमेंट कैसे देखे उसके बारे में बात करेंगे। नरेगा जॉब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा किए गए दैनिक कार्य और उनकी उपस्थिति के अनुसार भुगतान आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसके अंतर्गत आवेदक आसानी से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपने भुगतान की जांच कर सकते हैं।
आवेदक अपने राज्यों के अनुसार नरेगा भुगतान की जांच कैसे कर सकते हैं कि जॉब कार्ड धारकों को उनके काम के लिए कितना पैसा दिया गया है, या भुगतान पेमेंट आवेदकों के बैंक खातों में पहुंच गई है या नहीं, उसकी जाँच कर सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फोलो करना है।
नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखे। NREGA Payment Chek Kaise Kare
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे
- सबसे पहले आपको को नरेगा की ओफिसिल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और
- आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
- इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी।
- वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा का पेमेंट देख सकते है।
जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?
ये भी पढ़े :
नरेगा पेमेंट लिस्ट की जानकारी । NREGA Payment List Details
- Village Name / गांव का नाम
- Job card No. / जॉब कार्ड नं.
- Applicant Name / आवेदक का नाम
- Father/Husband Name / पिता / पति का नाम
- Work Name (Work Code) / कार्य का नाम (कार्य कोड)
- No of days employment provided / प्रदान किए गए दिनों की संख्या
- Amount Earned in Rs. / रुपये में अर्जित राशि।
नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन ? NREGA Payment List
नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करे
- दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
- अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक(NREGA Payment List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
नरेगा हेल्पलाइन नंबर । NREGA Helpline Number
- Helpline Number : 1800-110-707
- Official Website : nrega.nic.in
FAQs, NREGA Yojana
Q-1 नरेगा पेमेंट कैसे देखें ?
A- नरेगा का पेमेंट देख के लिए आवेदक नरेगा की ओफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर उसमे ऑनलाइन देख सकते हैं।
Q-2 नरेगा का पेमेंट कितना है ?
A- केन्द्रीय बजट के आधारित नरेगा की मजदूरी 183 रुपये थी। लेकिन लॉक डाउनलोड के समय से बढाकर 202 रुपये कर दि गई है।
Q-3 नरेगा में क्या काम होता है ?
A- तालाब की खुदाई का काम / गौशाला निर्माण / वृक्षारोपण का काम / सिचाई से जुड़े काम / आवास योजना के तहत भवन निर्माण का काम / नाली और सड़क निर्माण से जुड़े काम आदि
Q-4 नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
A- नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है।