नरेगा तेलंगाना 2023 ऑनलाइन आवेदन । Nrega Ts

सरकार ने गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनायें चला रखी हैं। इनमें से ही एक नरेगा योजना है। यह नरेगा और मनरेगा इस योजना दो नाम से जाने जाती है। इस योजना का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है। और अब इस योजना को मनरेगा योजना के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा मनरेगा योजना के जरिये ही हर ग्रामीण क्षेत्रों को शहर के अनुसार सुख-सुविधा प्रदान करती है। इसके लिए पंजीकृत व्यक्ति को MNREGA job card दिया जाता है जिसके माध्यम से उसे स्थानीय स्तर पर ही राजगार की प्राप्ति हो जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Nrega Ts (नरेगा तेलंगाना) के बारे मे जानकारी प्रदान करेगे।

नरेगा योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले उन गरीब परिवारों को रोजगार की सुविधा प्रदान करना हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हैं। सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ऐसे लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं जो काम तो करना चाहते हैं , परन्तु उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं हैं। नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिको को आय का साधन उपलब्ध करना व आत्मनिर्भर बनाना हैं। नरेगा के तहत 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा हैं।

Nrega Ts Job Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों तेलंगाना नरेगा जॉब कार्ड लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन पत्रिका
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आवास प्रामाण पत्र

Read also : मनरेगा की सूचि कैसे देखे  

Nrega Ts Job Card के लिए आवेदन कैसे करे

  1. सबसे पहले आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये नरेगा एप्लीकेशन फॉर्म ( Nrega Application Form ) प्राप्त करे।
  2. अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर
  3. आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Nrega Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  5. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  6. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  7. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  8. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  9. ग्राम पंचायत समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखे । Telangana NREGA Job Card List Online kaise dekhe

  • दोस्तों नरेगा ग्राम पंचायत (तेलंगाना) लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  • इसमें आपको तेलंगाना पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  • सारे चीजो को सिलेक्ट करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तो तुरंत अपने विस्तार के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  • आप इसमें अपना नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर ( Job card number) पर क्लिक करे।
  • तो दोस्तों इस तरह से आप NREGA Telangana की लिस्ट देखे सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ। Benefits

  1. टिस (तेलंगाना) में नरेगा जॉब कार्ड से बहुत गरीब लोगो को रोजगारी मिली है।
  2. आजीविका में मजबूत करना और गरीब परिवारों की आय में वृद्धि हुए है।
  3. राज्य के गरीब लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  4. अगर 100 दिन का रोजगार नहीं दिया जाता है, तो आवेदक को सरकार द्वारा भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
  5. MGNREGA जॉब कार्ड उन छोटे लोगों को 100 दिन का रोजगार देता है जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
  6. ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान हुआ जिससे रोजगार हेतु अन्य शहरों में होने वाले पलायन को रोका जा सका है।
  7. इस अधिनियम के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक परिवार को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना है।
  8. आवेदन किए जाने पर 15 दिन के अंदर गारंटी रोजगार प्रदान करना है। यदि आवेदक को 15 दिन के अंदर रोजगार नहीं प्राप्त होता है तो सरकार के द्वारा उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें। NREGA ts Online Check Name

  • दोस्तों नरेगा लिस्ट में अपना चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Telangana पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने राज्य के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आप अपना नाम देख सकते है और साथ जॉब कार्ड नंबर भी प्राप्त कर सकते है।
  • तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो और Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नरेगा हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

Helpline Number : 1800 111 555

FAQs : Ts nrega । नरेगा

Q-1 नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A- नरेगा की ओफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in हैं।

Q-2. Nrega Job Card कैसे बनाये ?
A- नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संपर्क करें।

Q-3. नरेगा का पेमेंट कितने दिन में आता है?
A- नरेगा का पेमेंट (nrega telangana payment) कार्य के 15 या 20 दिनों के बाद आवेदक के अकाउंट में आ जाता है।

Leave a Comment