ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा योजना से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर नरेगा ग्राम पंचायत list में नाम भी देखा जा सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इस लिए हमने यहाँ ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी राजस्थान के बारे में सभी जानकारी देंगे और आप राजस्थान ग्राम पंचायत मनरेगा लिस्ट भी ऑनलाइन देख सकते है जो बहुत ही सरल तरीके यहाँ पर बताया गया है।
राजस्थान ग्राम पंचायत मनरेगा का मुख्य उदेश्य
मनरेगा ग्राम पंचायत योजना (MGNREGA Gram Panchayat Scheme) जारी करने का मुख्य उदेश्य ग्रामीण विकास और रोजगार के दोहरे लक्ष्य को प्राप्त करना है। ग्रामीण राजस्थान में निवास करने वाले गरीब व कमजोर आय वर्ग के परिवारों को 100 दिनों की रोजगार प्रदान करना है ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।
राजस्थान ग्राम पंचायत नरेगा (Rajasthan Nrega) जॉब कार्ड लिस्ट को जारी करने का मुख्य उदेश्य योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को ऑनलाइन राजस्थान की जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे राज्य के पात्र आवेदक ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से घर बैठे ही देख सकेंगे और इसके लिए सूची में अपना नाम देखने हेतु उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही लिस्ट में जिन भी आवेदकों का नाम होगा वह भी योजना के माध्यम से जॉब कार्ड प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Rajasthan NREGA Job Card क्या है ?
मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप एक व्यक्ति को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। लेकिन अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप सबके लिए खुशखबरी की बात है। क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राज्य के मनरेगा मजदूरों को 1 साल में 200 दिन का रोजगार देने की गारंटी दिया है। पहले जहां मनरेगा योजना (Mahatma Gandhi Nrega Rajasthan) के अंतर्गत राजस्थान के मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं अब राजस्थान के मनरेगा मजदूरों को 1 साल में 200 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के रहने वाले मनरेगा मजदूरों को सुविधा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू की है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी मनरेगा मजदूर ऑनलाइन घर बैठे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान देख सकता है अथवा डाउनलोड कर सकता है। नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान 2023 में अगर आपका नाम दिखाई देता है, तो आपको भी मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा।
राजस्थान ग्राम पंचायत मनरेगा के लिए पात्रता। Eligibility of MGNREGA Rajasthan Job Card
- आवेदक राजस्थान नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए।
राजस्थान ग्राम पंचायत मनरेगा में आवेदन करने के लिए जरुरी डोक्युमेंट। Rajasthan MGNREGA Documents
- आधार कार्ड / Aadhar card
- आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
- जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
- आवेदक का फोटो / Applicant’s photo
- निवास प्रमाण पत्र / Address proof
- बैंक अकाउंट / Bank account
- मोबाइल नंबर / mobile number
- राशन कार्ड / Ration card
- पान कार्ड / PAN Card
ये भी पढ़े : जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ? जाने
ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें ?
How to apply for Gram Panchayat MNREGA Job Card Rajasthan, Rajasthan Nrega List
- सबसे पहले आपको सादे कागज या फॉर्म में आवेदन लिखना है
- अब फॉर्म में आवेदक का नाम और परिवार के सदस्यों की जानकारी भरे।
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाए।
- अब जॉब कार्ड के लिए जरुरी डोक्युमेंट की कोपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने ग्राम प्रधान या पंचायत कार्यालय में जमा करे।
- यहाँ आपके आवेदन की जाँच की जाएँगी
- अगर आपकी जानकरी और डोक्युमेंट सही पाए जाने पर आवेदक का नाम नरेगा कार्ड लिस्ट
- में दर्ज कर दिया जाता है और 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड मिल जाये
नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान में किए जाने वाले कार्य
- सिंचाई का कार्य
- वृक्षा रोपण का कार्य
- गौशाला निर्माण का कार्य
- मार्ग निर्माण का कार्य
- आवासीय निर्माण का कार्य
- चकबंध का कार्य
ग्राम पंचायत मनरेगा राजस्थान में अपने जॉब कार्ड की जानकारी कैसे देखे ?
Gram Panchayat Job Card List / राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत मनरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप यहाँ ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है।
- इसके बाद आपको Transparency & Accountabilit के सेक्शन में निचे Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी इसमें आपको Rajasthan पर क्लिक करे
- इसके बाद Rajasthan पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जायेंगे।
- आपको इस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
- अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा आप यह डाउनलोड भी कर सकते है।
- दोस्तों जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी देख सकते है। और आप जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है।
Rajasthan Nrega Helpline Number। नरेगा हेल्पलाइन नंबर
आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सम्बन्धित पूरी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है यदि इसके आलावा उम्मीदवारों को किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप सम्बन्धित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs, Nrega Job Card List 2023-24 Rajasthan
1. MGNREGA की शुरुआत कब हुई ?
A- NREGA जिसे बाद में बदलकर MGNREGA कर दिया गया, इसकी शुरुआत साल 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के द्वारा की गई, इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक अपने गाँव में रहकर ही अपना भरण पोषण कर सकें।
2. NREGA Job Card क्या है?
A- NREGA Job Card एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिसके होने पर ग्रामीण नागरिक को 100 दिनों का काम प्रदान किया जाता है, बिना जॉब कार्ड के आप नरेगा योजना के तहत रोजागार प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
3. राजस्थान में मनरेगा की मजदूरी कितनी है ?
A- ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नरेगा मजदूरो को दी जाने वाली दर में कुछ बढ़ोतरी की है। वर्तमान समय में राजस्थान में मजदूरो को प्रतिदिन 255.00 रूपये की मजदूरी दी जाती है।