Nrega nic in Odisha 2023। नरेगा ओडिशा 2023

नरेगा ओडिशा (NREGA Odisha) के तहत लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। इससे कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों NREGA Job Card List कैसे देखे, इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।

भारत के सभी राज्यों में “महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना” अर्थात मनरेगा योजना को लागु किया है। सभी राज्यों में नरेगा श्रमिकों को नरेगा रेट लिस्ट के अनुसार मानदेय दिया जाता है। श्रमिकों को निवास के आसपास ही पब्लिक कार्यों में संलग्न किया जाता है। जिसमें तालाब खुदाई, कच्ची सड़कों का निर्माण, नहर की खुदाई एनीकट इत्यादि कार्य किए जाते हैं। श्रमिकों को प्रतिदिन ₹190 से लेकर ₹300 तक की मजदूरी दी जाती है।

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को साल में करीब 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। लोगो को नरेगा योजना के अंतर्गत Job Card दिया जाता है, लेकिन बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, क्योकि इन लोगो के पास जॉब कार्ड नहीं है , इस लिए आज हम आपको नरेगा योजना के सबधित सभी जानकारी इस पोस्ट में देंगे।

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको Nrega nic in Odisha। Mahatma Gandhi NREGA Odisha के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे नरेगा ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे ?, नरेगा ओडिशा का हेल्पलाइन नंबर क्या है ? और नरेगा के तहत ओडिशा में क्या क्या लाभ हुआ है ? नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा में अपना नाम देखने की प्रक्रिया, इसका उद्देश्य आदि की जानकारी को प्रदान करेगें।

Nrega nic in Odisha नरेगा ओडिशा की जानकारी

योजना का नाम नरेगा ओडिशा
लाभार्थी ओडिशा के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य ओडिशा के गरीब बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
वर्ष 2023
विभाग ग्रामीण विभाग भारत सरकार
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा के तहत ओडिशा में होने वाले लाभ। Nrega nic in Odisha Benefits

  • नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
  • ओडिशा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।
  • इस योजना के तहत लोगो को अपने ही विस्तार में काम मिलता है, उन्हें कही और जाना नही पड़ता है।
  • आप Nrega Yojana के माध्यम से मिलने वाले काम की अपनी सारी जानकारी Job Card में ऑनलाइन देख सकते है।
  • जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड जाता है और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत ओडिशा के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गरीब लोगो को जॉब कार्ड दीये जाते है।

उड़ीसा नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? 

  1. दोस्तों उड़ीसा राज्य का जॉब कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास नरेगा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  2. अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या
  3. फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  5. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  6. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  7. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  8. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  9. छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

तो दोस्तों इस तरह से आप उड़ीसा राज्य का जॉब कार्ड (Nrega job card list) बनवा सकते है।

Nrega nic in Odisha उड़ीसा के सभी जिलों के नाम जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है :

जगतसिंहपुर (JAGATSINGHAPUR) रायगडा (RAYAGADA)
जाजपुर (JAJPUR) संबलपुर (SAMBALPUR)
झारसुगुडा (JHARSUGUDA) सोनपुर (SONEPUR)
कालाहांडी (KALAHANDI) सुंदरगढ़ (SUNDARGARH)
अंगुल (ANGUL) कंधमाल (KANDHAMAL)
बालेश्वर (BALESHWAR) केंद्रपरा (KENDRAPARA)
बारगढ़ (BARGARH) केंदुझार (KENDUJHAR)
भद्रक (BHADRAK) खोरधा (KHORDHA)
बोलांगीर (BOLANGIR) कोरापुट (KORAPUT)
बौध (BOUDH) मलकानगिरी (MALKANGIRI)
कटक (CUTTACK) मयूरभंज (MAYURBHANJ)
देवगढ़ (DEOGARH) नबरंगापुर (NABARANGAPUR)
ढेंकनाल (DHENKANAL) नयागढ़ (NAYAGARH)
गजपति (GAJAPATI) नुआपाड़ा (NUAPADA)
गंजम (GANJAM) पुरी (PURI)

Read Also : नरेगा महिला भर्ती

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के फायदा। Benefits

  • नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
  • नरेगा योजना के तहत ओडिशा के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
  • जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड दिया जाता है और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गरीब लोगो को जॉब कार्ड दीये जाते है।
  • ओडिशा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा कैसे चेक करे। NREGA Job Card List Odisha Kaise dekhe

  • दोस्तों सबसे पहले आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  • जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  • उसमे आपको ओडिशा राज्य को सेलेक्ट करे।
  • ओडिशा राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  • सारे चीजे सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत ओडिशा राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  • इसके बाद नीचे आपको परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देगें।

तो दोस्तों इस तरह से आप ओडिशा राज्य की नरेगा (Mgnrega Odisha) जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

Read Also :  नरेगा जॉब कार्ड नंबर

नरेगा योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य को मिल ने वाली योजनाओ के लाभ

  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना

ओडिशा नरेगा पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखें ? NREGA Payment List

  1. दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाए।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको ओडिशा राज्य पर क्लिक करना है।
  4. ओडिशा राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे। (mgnrega works list odisha)
  6. इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक (nrega payment status) कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
नरेगा हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा ओडिशा (Odisha MGNREGA) के उससे सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको  को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्टा ओडिशा के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर : 1800-110-707
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Nrega nic in Odisha। नरेगा ओडिशा के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : Nrega nic in Odisha। नरेगा ओडिशा

1. NREGA Job card क्या है ?
A- जीन भारतीयों के पास नरेगा जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार या रोजगार के अनुपस्थिति में रोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा।

2. नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है ?
A- नरेगा और मनरेगा में कोई अंतर नहीं है, नरेगा जॉब कार्ड योजना को ही मनरेगा के नाम से जाना जाता है।

3. नरेगा जॉब कार्ड योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है?
A- इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के सभी बीपीएल कार्ड धारी गरीब लोगों को रोजगार प्रदान करना है जिससे कि उनकी मूलभूत आवश्यकता पूरी हो सके तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

Leave a Comment